नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दक्षिण रोहिणी में युवक की हत्या के बाद से फरार दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंका और हर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल रहे तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को हबीब नाम के एक शख्स की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में दक्षिण रोहिणी थाने में केस दर्ज किया गया था। जांच में बुराड़ी निवासी अमन राठौर, विक्की, अनिल और गाजीपुर के रहने वाले रिंका व हर्ष का नाम सामने आया था। इसी आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...