मथुरा, अक्टूबर 6 -- थाना छाता पुलिस ने दशहरा देख कर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान खायरा बंबे पटरी के समीप से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया। पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उप निरीक्षक राहुल चौधरी, हरेन्द्र सिंह, कपिल नागर, पुनीत सिरोही पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर छाता-बरसान रोड पर गांव खायरा बंबा के समीप चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने दशहरा देख कर लौट रहे युवक अजीत की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी सोनू निवासी आजनौंख, बरसाना व मृदुल निवासी गांव फालैन, कोसीकलां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस...