अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज में डॉक्टरों ने 22 वर्षीय युवक के जबड़े से बड़े आकार का ट्यूमर निकाला। विभागाध्यक्ष प्रो. सज्जाद अब्दुल रहमान ने बताया कि 13 साल पहले अहमदाबाद में युवक को ऑपरेशन हुआ था, लेकिन कुछ महीनों में ही ट्यूमर फिर उभर आया। फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। टीम में डॉ. मोहम्मद दानिश, डॉ. ताबिश उर रहमान, सीनियर रेजिडेंट डॉ. अनुप्रिया, जूनियर रेजिडेंट डॉ. जिंगशाइहुन, डॉ. रोशनी और डॉ. लवकुश शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...