जहानाबाद, जून 10 -- दो पक्षों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने की कार्रवाई काको, निज संवाददाता। पाली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नतौल (थाना-कादिरगंज) में सोमवार की देर शाम दो पक्ष के युवकों के बीच झड़प की सूचना पर पहुंची पाली थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के क्रम में नतौल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि झगड़ा करने वाले युवक पास के तेतरिया गांव के निवासी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेतरिया गांव में छापेमारी की, जहां स्थानीय निवासी रौशन कुमार उर्फ रंजीत कुमार, पिता राजकुमार प्रसाद उर्फ भोलू यादव के घर से 40 जिंदा अवैध कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में पाली थाना में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्...