सहारनपुर, जनवरी 15 -- कोतवाली सदर क्षेत्र के पंजाबी बाग में अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक के घर में फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने ढमोला नदी के निकट से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी ने रंजिश में युवक के घर पर फायर करना स्वीकार किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली सदर बाजार के पंजाबी बाग में पिछले दिनों जतिन के घर पर कुछ हमलारोपी युवकों ने फायर किया था और फरार हो गए थे। इसमें पंजाबी बाग निवासी विनीत उर्फ चिंकी पुत्र मेघनाथ उर्फ लीलू और उसके साथियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और आरोपी तभी से फरार चल रहा था। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढमोला नदी के निकट चांदमारी मैदान से आरोपी को धर दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए ...