बरेली, दिसम्बर 8 -- शीशगढ़। सुबह हुए विवाद की रंजिश में चार लोगों ने युवक को पहले जमकर पीटा फिर उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। गले पर गहरा घाव होने पर युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। परिजन ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। युवक के चाचा की ओर से शीशगढ़ थाने में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लालू नगला निवासी बाकर अली ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे उनके भतीजे अहमद अली की गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। उस समय लोगों ने बीच बचाव करा दिया था, लेकिन शाम को इसी रंजिश में आरोपियों ने भतीजे अहमद अली को गांव के चौराहे पर घेर लिया और गाली गलौज करते हुए पीटने लगे। एक युवक ने जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे गले ...