देवरिया, फरवरी 1 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तरकुलवा पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक युवक के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी हैं। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक नाबालिक को गांव का ही एक युवक एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर कर भाग ले गया। नाबालिक का पिता जब उसके घर पूछने गया तो उल्टे उसको गाली-गलौज देकर भगा दिए । मामले में पीड़ित की तहरीह पर गांव के ही नीरज पुत्र सुरेंद्र प्रसाद के विरूद्ध पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है, बहुत जल्द गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...