रुडकी, जून 2 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी विनय को सोमवार सुबह एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक की मुख्य शाखा से एक अधिकारी बोल रहा है। बताया कि उनके बैंक के एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है इसलिए उन्हें नया एटीएम कार्ड लेना होगा। इसके लिए ऑनलाइन नवीनीकरण की जरूरत पड़ेगी। उन्हें ऑनलाइन कुछ औपचारिकता पूरी करनी होगी। इसके बाद उसने युवक के व्हाटसएप पर एक लिंक भेज दिया। उसके झांसे में आये युवक ने जैसे ही लिंक खोला तो खाते से 18 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। युवक ने मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...