बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के मोहल्ला मुरारीनगर नौरत्न ने बताया कि शुक्रवार को उसे अपनी स्कूटी की सर्विस करानी थी। जिसकाे लेकर उसने सर्विस के लिए आनलाइन एक नंबर निकाला और उस पर फोन किया। फोन उठाने वाले ने उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा और उनसे ओटीपी पूछ लिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 35500 रुपये निकाल लिए गए। माेबाइल पर रुपये निकालने का एसएमएस आने पर पीड़ित ने उक्त नंबर पर फोन किया, तो वह बंद आ रहा है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...