बागपत, मई 29 -- मांगरौली गांव निवासी नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम उसके खाते से पांच बार में 21 हजार 460 रूपए निकल गए। उसके मोबाइल पर जब रकम निकाले जाने का मैसेज आया तो उसे इसकी जानकारी मिली। इसके बाद वह दोघट थाने पहुंचे तथा इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। बताया कि उनके पास न तो कोई कॉल आई है और न ही उन्होंने किसी से कोई बैंक संबंधी जानकारी साझा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...