रांची, नवम्बर 4 -- रांची। पुंदाग के रहने वाले राहुल बनर्जी के खाते से 2.25 लाख रुपए की साइबर ठगी हो गई। इस संबंध में राहुल ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राहुल ने पुलिस को बताया कि 24 अक्तूबर को जब वह सोकर उठे तो मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया था। इसके बाद वह बैंक की सलाह पर अपना क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया और फिर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...