गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द निवासी एक युवक के बैंक खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सीकरी खुर्द निवासी सन्नी ने बताया कि 26 जून को मेरे फोन की सिम खो गई थी। जब 28 जून को सिम को चालू कराया तो पता चला कि बैंक खाते से किसी ने एक लाख रुपए निकाल लिए है। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...