गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- मोदीनगर। गांव फतेहपुर निवासी हरीश कुमार ने बताया कि मोदीनगर स्थित एक निजी बैंक में बचत खाता है। बीते पांच दिन के अंदर खाते से 3,94,462 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही उन्होंने किसी को खाते की जानकारी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। इसके अलावा मोदीनगर थाने में भी तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...