शामली, फरवरी 16 -- कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी नसीम ने पुलिस को तकदीर से बताया कि पिछले कई दिनों से उसके मोबाइल पर लोन लेने का ऑफर मैसेज प्राप्त हो रहा था। व्यक्ति ने लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल में आए लिंक को खोला तो अचानक कई मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुए। जिसमें पीड़ित व्यक्ति के खाते से 20000 की नगदी काट ली गई। खाते से रकम काट ले जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति के होश उड़ गए और उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके पश्चात पीड़ित व्यक्ति ने साइबर पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...