गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां व्हाट्सऐप पर आए एक अनजान लिंक पर क्लिक करना सेक्टर-81 निवासी एक युवक को भारी पड़ गया। लिंक खोलने के कुछ ही समय बाद युवक के बैंक खाते से 98 हजार 299 रुपये की बड़ी रकम डेबिट हो गई। सेक्टर-81 निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात सितंबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें एक लिंक भेजा गया था। अगले दिन आठ सितंबर को उन्होंने उत्सुकता से उस लिंक पर क्लिक करके उसे खोला। शिकायत के अनुसार लिंक खोलने के बाद नौ सितंबर को उनके मोबाइल पर लगातार यूपीआई सेटअप और ओटीपी के मैसेज आने लगे। इसके तुरंत बाद, उनके बैंक खाते से 98 हजार 299 रुपये डेबिट होने का मैसेज आया। पीड़ित संजय कुमार को एहसास हुआ कि वह क्लिक-बैट' फिशिंग का शि...