कानपुर, दिसम्बर 14 -- सरसौल। साइबर ठगों ने नर्वल में एक युवक के खाते से यूपीआई एप के माध्यम से 37 हजार रुपये उड़ा दिये। पीड़ित ने नर्वल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित वीरेंद्र गौड़ ने बताया कि नर्वल के पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है। इसी खाते से वो यूपीआइ एप के द्वारा आनलाइन लेन- देन करते हैं। बीती दो नवंबर को उनके फोन पर वेब लिंक आया। उसको खोलते ही यूपीआई एप के जरिये साइबर ठग ने 37 हजार रुपये खाते से पार कर दिए। बैंक डिटेल से पता चला कि तस्लीम नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में रकम गई है। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया साइबर ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...