हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। कनखल पुलिस ने युवक के कब्जे से तमंचा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने देररात चौकी से आगे निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोकना चाहा। इस पर युवक मुड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बताया कि तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से तमंचा, कारतूस बराबमद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रशांत कुमार उर्फ वासू निवासी सिवारा थाना सिवारा जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...