लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, संवाददाता बीकेटी पुलिस ने युवक को अगवा कर दो लाख की फिरौती मांगने वाले तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा था, जिनसे पूछताछ के आधार पर फरार आरोपितों को पकड़ा गया। सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के मुताबिक गुड़ंबा निवासी आकिब अली, सानिब और इकरार खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने 12 मई की शाम बीकेटी निवासी इरफान का अपहरण किया था। इरफान के भाई इमरान को कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। 15 मई को पुलिस ने अपहृत को मुक्त कराते हुए प्रतापगढ़ निवासी उत्कर्ष सिंह, गुड़ंबा निवासी मो. मुफीद और बाराबंकी निवासी रांमचंद्र को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से करीब दो लाख रुपये भी मिले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...