मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- कोतवाली क्षेत्र के खोखनी गांव निवासी एक युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घंटो बाद युवक जंगल के पास से मिला। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। बुधवार की शाम को कोतवाली पुलिस को गांव खोखनी निवासी साबिर के अपहरण की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस युवक की तलाश करी रही थी कि युवक अचानक गांव में पहुंच गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि बाइक से घर वापस लौट रहा था। गांव के समीप पहुंचने पर चार युवकों ने रोक लिया। बाइक रुकते ही जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल में ले गए। जंगल में पहले से ही तीन युवक और मौजूद थे। आरोप है कि सभी युवकों ने उसको जंगल में गन्ने के खेत में बांध दिया और कुछ देर बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो ग...