औरंगाबाद, अगस्त 26 -- रिसियप थाना क्षेत्र के भटौंधा निवासी विनोद सिंह के पुत्र अंकुश कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में नगर थाना के सत्येंद्र नगर मुहल्ला निवासी आर्यन कुमार, रवि सिंह, मोनू सिंह, श्रीओम, चुन्नू कुमार, गोलू कुमार आदि को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 23 अगस्त को जसोइया स्थित अपने रिश्तेदार रवींद्र सिंह से इलाज के लिए 25 हजार रुपए लेकर घर के लिए निकले थे। दानी बिगहा से पहले उक्त लोगों ने उन पर हमला किया। हॉकी स्टिक आदि से उनकी पिटाई की। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...