मधेपुरा, जून 15 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के आजाद टोला में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख- पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मालूम हो कि खेदन बाबा चौक के पास साहुगढ़ जाने वाली सड़क पर आजाद टोला वार्ड दो निवासी तरुण यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार यादव (30) बदमाशों ने शुक्रवार की रात गोलियों से भून कर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार अभिमन्यु शुक्रवार रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर लौट रहे थे। घर से लगभग 150 मीटर पहले आजाद टोला वार्ड नंबर नौ के पास पहले से घात लगाए कार व बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया...