आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौड़ा पुलिया के पास शनिवार की शाम रजनीश पांडेय की गोली मार कर हुई हत्या की घटना में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपार्ट दर्ज कर जांच कर रही है। रजनीश के बुआ की भूमि को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। आरोपियों ने कई बार रजनीश को धमकी दी थी। रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय रजनीश पांडेय उर्फ राजू की पत्नी रंजना पांडेय जिला महिला अस्पतल में एएनएम के पद पर तैनात है। अस्पताल के परिसर में ही बने आवास में रंजना रहती है। रविवार को रजनीश पांडेय अपने गांव गए थे। शाम को वे बाइक से शहर आने के लिए निकले थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौड़ा पुलिया के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर रजनीश की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमल...