गोरखपुर, जनवरी 29 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौली में भूमि विवाद में घर पर चढ़कर गोली मारकर पंकज निषाद (38) की हत्या की घटना में पुलिस ने बुधवार को पांचवें हत्यारोपी रामजतन निषाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। हत्या की घटना में छह आरोपितों में चार आरोपित चन्द्रावती, रूबी, अविनाश उर्फ मकालू और सूरज को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। झंगहा थानेदार अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पंकज की हत्या व उसके भाई रामनाथ निषाद पर जानलेवा हमला की घटना में राम आशीष की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। छठवां आरोपी विशाल फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...