अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- दुलहूपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते रविवार की रात वल्लीपुर गांव निवासी आदित्य उपाध्याय उर्फ काजू की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी अशोक चौबे को पुलिस ने घटना के दो घन्टे बाद ही आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दूसरा आरोपी मुन्नू गौड़ पुत्र राम बचन निवासी वल्लीपुर फरार चल रहा था। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि दूसरे आरोपी मुन्नू गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...