अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला तिकौना में युवक की हत्या में पुलिस ने पांच नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी समेत दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि नगला तिकौना निवासी जुगनू पुत्र थान सिंह सोमवार रात मोहल्ले में ही एक तेरहवीं में शामिल होने गया था। खाना खाने को लेकर उसका एक युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि तभी आरोपी पक्ष ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें जुगनू की मौत हो गई थी। इस संबंध में आरोपी मन्नत,पिता प्रेम और मां कल्याणी,योगेश समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। देर रात ही पुलिस ने आरोपी मन्नत,पिता प्रेम और मां कल्याणी को गिरफ...