बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाने की पुलिस ने खौड़ा गांव में फावड़े से युवक की हत्या में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। थानाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो नवंबर को पारिवारिक तीन लोगों ने युवक पर फावड़े से हमलाकर दिया था। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंगलवार को भिड़ौरा तिराहा के पास तीसरे आरोपी बड़कू पुत्र जगत प्रसाद के मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई दिनेश कुमार व शिवाजी मौर्य भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...