लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- प्रेम प्रसंग में की गयी युवक की हत्या के एक मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। एडीजे शैलोज चन्द्रा ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही तीनों को तीस तीस हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने जुर्माना राशि जमा होने पर उसकी आधी धनराशि मृतक के पिता वादी मुकदमा को देने का भी आदेश दिया है। एडीजीसी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तिकुनिया थाना क्षेत्र के ग्राम मझरा पूरब के रहने वाले नरायन सिंह का बेटा अमरजीत सिंह अपने भाई गुरजीत सिंह, सरजीत सिंह और मामा बूटा सिंह के साथ 13 नवम्बर 2001 की शाम तिकुनिया दशहरा मेला देखने गया था। चारों लोग मेले में कार्यक्रम देख रहे थे। रात में लगभग तीन बजे अमरजीत सिंह उठकर लघुशंका करने बाहर गया लेकिन लौट कर वापस नहीं आया। तब साथ गये लोगों ने अमरज...