बिहारशरीफ, जून 3 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले के सत्पुती मैदान में सोमवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। बैट से हुई मारपीट में जख्मी एक युवक की मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि क्रिकेट खेलने के दौरान ही दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इस मामले में 6 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा कराया गया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...