फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। नवल हत्याकांड में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले ही दो आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 सितंबर को सराय ख्वाजा निवासी नवल की हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी विक्की उर्फ मोनू अपने साथियों के साथ नवल को एक मकान में ले गया और कमरे में बंद कर चला गया। पुलिस ने इससे पहले अभिजीत और योगेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उनके कब्जे से सुआ, जींस की पैंट और एक स्कूटी बरामद हुई थी। ताजा गिरफ्तारी से पुलिस को वारदात की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...