कानपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। रावतपुर पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। जबकि, अन्य तीन साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपित ने बहन से प्रेम संबंधों के विरोध में अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। चंदेल चौराहे के पास किराए के मकान में रहने वाले प्राइवेट कर्मी लकी का जेपी नगर कच्ची मड़ैया बस्ती की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती का भाई रोहित चौहान इस प्रेम प्रसंग का विरोध करता था। शनिवार रात रोहित ने अपने साथियों अंकुर, मोहित और अभय ठाकुर के साथ मिलकर लकी की पीट-पीटकर कर निर्मम हत्या कर दी थी। रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...