हरिद्वार, जुलाई 20 -- सिडकुल के योगग्राम में कार्यरत एक युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 27 वर्षीय नीटू पुत्र भूरी सिंह, निवासी ग्राम खाला टीरा थाना सिडकुल का शव 18 जुलाई की सुबह डालूवाला मजबता में ओशो प्रेम आश्रम के पास मिला था। नीटू योगग्राम स्थित बीवीजी कॉन्ट्रेक्ट कंपनी में कार्यरत था। 17 जुलाई को वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन रात में घर नहीं लौटा। परिजन रातभर उसे तलाशते रहे। 18 जुलाई की सुबह उसका शव मिला। अब इस मामले में हैदराबाद से आकर उसके बड़े भाई राकेश भूरी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश ने बताया कि उसके भाई के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है...