कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार सुबह सरायअकिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की निशा पाठक ने बताया कि पिछले दिनों पड़ोस के दीपक पाठक ने उसकी बेटी स्नेहा का मोबाइल फोन छीन लिया था। शराब पीने के लिए उसने मोबाइल को गिरवी रख दिया था। पीड़िता की मानें तो नौ सितम्बर की शाम उसका पति पंकज पाठक आरोपी के पास मोबाइल मांगने के लिए गया था। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा था। विरोध करने पर परिवार के कमलेश पाठक के साथ मिलकर पति की पिटाई की थी। कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर पति की हत्या का प्रयास किया था। मामले में पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था। आरोपी ...