औरैया, जनवरी 29 -- औरया, संवाददाता।दिबियापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने दस दिन बाद गुरुवार को खुलासा कर दिया। थाना दिबियापुर पुलिस और संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की नुकीली सरिया, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। औरैया कोतवाली में एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस के अनुसार 19 जनवरी की रात ककोर बंबा के पास खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय अनुज उर्फ छोटू निवासी तुलसीपुर थाना फफूंद के रूप में की थी। घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता की तहरीर पर दिबियापुर थाने में अज्ञात के खि...