रायबरेली, दिसम्बर 9 -- महराजगंज,संवाददाता। चंदापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती तीस नवंबर को खून से लथपथ खेत में मिले युवक के शव पर परिजनों ने सड़क हादसे की आशंका जताई थी। मृतक की पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच में हत्या की आशंका हुई। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में युवक की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के पूरे मोती गांव के पास बीती तीस नवम्बर को 40 वर्षीय युवक दीपक गोस्वामी का खेत में खून से लथपथ शव मिला था। घटना के बाद किसी ने हत्या तो किसी ने सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक की पीएम रिपोर्ट में मिले चोटों के निशान के बाद पुलिस की जांच द...