कौशाम्बी, मार्च 22 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद बेटी को लिव इन में रखने से खफा होकर गोली मारकर युवक की हत्या करने के आरोपी को शनिवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की डीबीबीएल गन भी बरामद कर ली है। इसका लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की मां को 10 साल पहले पड़ोसी अधेड़ ने पत्नी की तरह रख लिया था। उस समय युवक नाबालिग था। बालिग होने के बाद करीब पांच साल पहले युवक मां को रखने वाले अधेड़ की बेटी को लेकर भाग गया था। वह युवती को लिव इन में रखे हुए था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। परिवार वालों के समझाने पर 12 मार्च की शाम युवक य...