मुजफ्फर नगर, जून 23 -- मीरापुर से किराए की कार लेकर हरिद्वार में भात देने गए युवकों पर कार चालक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक कार चालक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सैकड़ो लोग थाने पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का बताकर वहीं मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर भीड़ को वापिस भेज दिया। मीरापुर के मौहल्ला पछाला निवासी कृपाल सिंह का पुत्र मोनू उर्फ हवा किराए पर कार चलाने का कार्य करता था। एक सप्ताह पूर्व मोनू का संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ कट गया था। रविवार को उसकी मेरठ मैडिकल में मौत हो गयी।सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मोनू का शव मीरापुर पहुँचा।शव मीरापुर पहुँचने के बाद मृतक के परिजन सैकड़ो लोगों की भीड़ के साथ थाने पहुँचे। इस दौरान मृतक मोनू के पिता कृपाल सिंह ने मीरा...