गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फर्रुखनगर के झज्जर गेट के समीप सैनी स्वीट्स के संचालक 28 वर्षीय युवक की हत्या के आठवें आरोपी को फर्रुखनगर अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर उपलब्ध करवाई थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गत 12 मई को झज्जर गेट के समीप चाय-समोसे और मिठाई की दुकान चला रहे राकेश की दुकान पर कुछ युवक पहुंचें थे। राकेश और इन युवकों के बीच समोसे के रुपयों को लेकर कहासुनी हो गई थी। इन युवकों ने राकेश को पीटा था। इसके खिलाफ राकेश ने थाना फर्रुखनगर में इन युवकों के खिलाफ शिकायत दे दी थी। अगले दिन 13 मई को सुबह साढ़े 10 बजे यह युवक सैनी स्वीट्स पर पहुंच गए। इन युवकों ने राकेश के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पंकज ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकालकर राकेश को गोली मार दी। इ...