बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र के पिपैरा गांव में युवक की हत्या कर शव बंद मकान में दफना दिया गया। युवक तीन दिन से लापता था और पुलिस उसके तलाश कर रही थी। दुर्गंध आने पर मकान का ताला तोड़कर पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव पिपैरा निवासी संजय उर्फ बिल्लू (34) पुत्र वासुदेव सिंह 17 जुलाई की शाम लापता हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस को गांव के बाहर खेत से उसका मोबाइल बरामद हुआ। तलाश करने के दौरान पास के एक बंद मकान से दुर्गंध आने लगी। पूछताछ में पता चला कि मकान कई दिन से बंद है। पुलिस ने मकान का ताला तुड़वाया तो अंदर मिट्टी खुदी हुई पड़ी थी। शक होने पर पुलिस ने खुदाई कराई तो ल...