फरीदाबाद, फरवरी 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-58 थाना की पुलिस रविवार को सीकरी गांव स्थित एक खाली प्लॉट से एक युवक का शव बरामद किया है। उसकी पहचान नूंह के खोरी शाह निवासी 35 वर्षीय साबिर के रूप में हुई है। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक साबिर सीकरी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में मजदूरी करता था। उसके भाई शाहरुख ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि साबिर 31 जनवरी को अपने गांव के ही दोस्त साहिद और साजिद के साथ मजदूरी करने के लिए फरीदाबाद आया था। वह सीकरी गांव स्थित सकमुद्दीन कबाड़ी नखरोला वाले के यहां काम करता था। रविवार रात पुलिस ने सूचना दी कि उसके भाई का शव एक खाली प्लॉट में मिला है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। वह तुरंत मौके पर...