बेगुसराय, जुलाई 27 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप रविवार को गंगा नदी स्थित एक झाड़ी से एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव निवासी सौदी यादव के 30 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव के रूप की गयी। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष राघव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि गत 25 जुलाई से छर्रापट्टी गांव से लापता युवक का शव श्रीनगर गाँव के समीप गंगा नदी किनारे झाड़ी में फेंका पड़ा है। त्वरित कार्रवाई करते एसडीपीओ रंजीत कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व पुलिस ने परिजनों के साथ शव की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान शव बरामद ...