मोतिहारी, सितम्बर 28 -- तुरकौलिया (पू.चं.), नि.सं.। शहर से सटे रघुनाथपुर वार्ड 27 के युवक अरज ठाकुर (28) को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई और शव को अस्पताल में फेंक दिया गया। अरज रामचंद्र ठाकुर का पुत्र बताया जा रहा है। मामले में मृतक की मां सुगली देवी ने रविवार को रघुनाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसका पुत्र अरज ठाकुर को 24 सितंबर को शाम 4.30 बजे बंजरिया थाने के चैलाहा गांव निवासी झपस राम के पुत्र टुना राम व कोलाई भगत के पुत्र राजाराम भगत बाइक से बुलाकर ले गये थे। देर शाम में उनके पुत्र के मोबाइल से राजा राम भगत के पुत्र अभय कुशवाहा व अंशु कुशवाहा सहित चारों ने बारी बारी से फोन कर कहा कि आपके पुत्र को ठोकर लग गयी है, आप सदर अस्पताल आइये। मेरे जाने के आधा घंटा बाद चारों आरोपी टेम्पो से उनके पुत्र का शव फ...