मोतिहारी, मार्च 16 -- तेतरिया,निसं। युवक की हत्या कर शव राजेपुर थाना क्षेत्र के माल मधुआहा पेट्रोल पंप के निकट आम के पेड़ से लटका दिया गया। शनिवार की अहले सुबह राजेपुर पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के शिवाईपटी थाने के कर्मवारी गांव के राम एकबाल प्रसाद के पुत्र विकास कुमार(27) के रूप में हुई है। मृतका की पत्नी खुशबू कुमारी ने रविवार को राजेपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि उसके पति विकास कुमार बुलेट बाइक से कर्मवारी गांव के राजीव कुमार,मधुबन थाने के सिरौली गांव के मुद्रिका प्रसाद के साथ होली के दिन अपने ससुराल मधुबन थाने के बहुआरा भान के लिए चले। लेकिन उसके पति ससुराल नहीं पहुंचे। शाम में दोनों लोग बुलेट की चाबी घर पर देने गये तो उनसे अपने पति के बारे में पूछा है। तो वे लोग बोले की तेतरिया में ही उतर गय...