औरैया, नवम्बर 23 -- औरैया, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह ज्ञान स्थली एकेडमी स्कूल के पास स्थित सुरान बंबा पर एक आम के पेड़ से लटका हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। राहगीरों ने जब शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भिजवाया गया था। हालांकि, रविवार को मृतक की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गई है और फिर शव को फांसी पर लटका दिया गया। ज्योति पत्नी अनिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई दीपक नागर, जो कि शहर के गौरैया तालाब के पास रहकर आटो चलाता था, ने लव मैरिज की थी। शुक्रवार को जब उसने अपने भाई का शव पेड़ से लटका देखा, तो वह चौंक गई। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई के शरीर पर मारपीट के निशान थे, जिससे यह साफ लगता है कि उसकी हत्या की गई है। ज्योति का कहना था कि यह घटना ह...