मधेपुरा, जुलाई 7 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि थानाक्षेत्र के मंजौरा बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक के पास एक मकान में रविवार को सुबह करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थिति एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की बात कही है। मृतक की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा वार्ड आठ निवासी के रूप में की गयी है। बताया गया कि चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा वार्ड आठ निवासी रमेश पासवान का पुत्र मृतक दिलीप कुमार पासवान (20 वर्ष) अपने बड़े भाई अमित कुमार पासवान के साथ मिल कर बिहारीगंज थाना क्षेत्र मंजौरा बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक के पास अपना क्लिनिक चलाता था। वह क्लिनिक में ही रहता था। पांच- छह दिन पहले उसका बड़ा अमित कुमार पासवान घूमने गया है। पांच - छह दिनों से वह क्लिनिक में अकेला ही रह रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन ...