मधेपुरा, अगस्त 25 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नयानगर गांव स्थित नहर के पास बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मृतक की पहचान नहीं की जा सकी। स्थानीय लोगों ने रविवार को सुबह पानी भरे गड्ढे में युवक का शव देखने के बाद बुधमा ओपी अध्यक्ष जीउत राम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी। इस बीच उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है। युवक की हत्या कर शव को नहर के पास पानी म...