प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के संसरियापुर हसई का पुरवा निवासी लाल बहादुर के 35 वर्षीय बेटे दिनेश कुमार की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दिनेश अक्सर शराब के नशे में रहता था। एसओ प्रभात सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। कोई तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...