बहराइच, मई 29 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक की मजदूरी से बुधवार शाम घर आने पर पत्नी व सास से जमकर कहासुनी हुई। इसी के कुछ देर बाद युवक की हालत काफी बिगड़ने लगी।परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज लाए ।चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। रामगांव थाने के मीरपुर के प्रधानपुरवा निवासी 25 वर्षीय अन्नू पुत्र राम खिलावन की बुधवार देर शाम अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई है। दो बच्चे भी है। पति पत्नी में आपस में अनबन रहती थी। उसकी पत्नी ने बुधवार को मायके से अपनी मां को बुला लिया था। अन्नू चांदपुरा मजदूरी करने गया था। देर शाम जैसे ही वह घर पहुंचा। पत्नी व सास उससे झगड़ा करने लगे। कुछ द...