समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र के भगवानपुर चकसेखु स्थित बेलबन्ना मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। मृतक की आंख के पास जख्म का निशान रहने से लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी निवासी अवविंद सिंह के बड़े पुत्र नीरज कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था तथा शहर स्थित घर में इसके अलावा अन्य कोई भी नहीं रहता था। बताया गया है कि नीरज की पत्नी और बच्चे मायके में, छोटा भाई दूसरे प्रदेश में तथा माता-पिता बनारस में रहते हैं। जानकारी के अनुसार नीरज के बाहर नहीं निकलने पर जब घर के भीतर लोग गये तो देखा कि अपने बेड पर वह मृत था। इस ...