फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के जसमई दरवाजा निवासी एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। परिजन लोहिया अस्पताल से शव लेकर घर चले गए। पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने मना कर दिया। जसमई दरवाजा निवासी शिवम अपने 27 वर्षीय भाई सत्यम को सुबह लोहिया अस्पताल लेकर आये। फार्मासिस्ट सचींद्र दुबे ने बताया कि लोहिया अस्पताल में जब शव आया तो मृत अवस्था में था। परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...