मथुरा, अक्टूबर 10 -- मथुरा। थाना राया अंतर्गत गांव भूडासानी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। लोगों द्वारा जहर देने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। बुधवार रात गांव भूडासानी निवासी युवक शिवकुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। तभी किसी ने उसे विषाक्त देने की चर्चा हुई। इसकी जानकारी होने पर राया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि मृतक नशा करता था और बीमार चल रहा था। प्रथमदृष्टया इसके चलते उसकी सामान्य मौत हुई है। मृत्यु के सही कारण की जानकारी पीएम रिपोर्ट आने से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...